दो पक्षों में भिड़ंत, छह मजदूर घायल, नकदी व मोबाइल पार
बालोद । किसानों की खेत को लीज पर लेकर तरबूज की खेती करने वाले किसान के मजदूरो को कुछ लोगों ने मारपीट कर दिया तथा बैग मे रखे करीब 2 लाख रूपये व मोबाईल चोरी कर ले गया। जिसके बाद किसान ने मारपीट गाली गलौज व चोरी करने वाले लोगो के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।
पखांजुर के पीबी के 13 नंबर श्याम नगर थाना पखांजुर जिला कांकेर निवासी सोमेन्द्र मण्डल ने पुलिस को बताया कि ग्राम जमरूवा (चिखली) थाना डौण्डी जिला बालोद में 6 किसानों के जमीन को तरबूज लगाने के लिए एक फसल के लिए गांव की अनुमती से लीज में लिया हूं। पास के गांव चिखली में पखांजुर के पीबी के 13 नंबर श्याम नगर थाना पखांजुर जिला कांकेर के सनिश मंडल, विश्वजीत दास के द्वारा भी किसानों के जमीन को तरबूज लगाने के लिए लीज मे लिया है।