कर्मचारियों ने मिलकर विद्युत कंपनी के खाते से उड़ाए 31 लाख रुपये, एफआईआर दर्ज
रायपुर। पावर होल्डिंग कंपनी की डगनिया शाखा में धोखाखड़ी का मामला सामने आया है। विभाग के दो कर्मियों ने छ.ग. स्टेट पावर
होल्डिंग कंपनी के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया रजबंधा मैदान से लाखों रूपये का हेराफेरी की है।कंपनी के चंदन और अमित महतो ने कंपनी में कार्य के दौरान मार्च महीने में 11 दिनों में अलग-अलग किश्तों में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के नाम
से फर्जी चेक जारी कर लगभग 31,11300 रूपए का चपत लगा चेक भुनाए।
आरोपी चंदन कुमार दास और अंकित महतो ने छत्तीसगढ़ स्टेट
पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के नाम से फर्जी चेक बनाकर रूपयों को धोखे से निकाल लिए इसकी शिकायत विद्युत मंडल प्रबंधक ने सरस्वती नगर थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को
बताया कि वह दुबे कालोनी मोवा में रहता हैं। डंगनिया विधुत मंडल
का खाता खुला हुआ है। जिसमें ऑफिस का पूरा लेनदेन होता है। बैंक कंपनीको चेक दिया गया है। जिसमें से 17 चेक कंपनी के पास सुरक्षित है ।जिसमें से अन्य 17 चेकों का भुगतान चंदन कुमार दास एवं अमित महतो के नाम से धोखे से आहरण कर रूप से आहरण कर लिया । इसकी जानकारी कंपनी को मार्च माह में
क्लाजिंग के दौरान हुई । धोखाधड़ी होने के शक में कंपनी प्रबंधक ने चंदन दास और अमित महतो के खिलाफ थाना जाकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। स्टॉफ सहित।अन्य लोगों से पूछताछ कर कंपनी से हुए ट्रांजेक्शन की जांच पड़ताल की जा रही है।