उरगा-कुदमुरा मुख्य मार्ग पर ट्रक और टेम्पो भिड़त,टेम्पो में भरी समान सड़क पर बिखरी
कोरबा। जिले में आज उरगा-कुदमुरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।यहां ट्रक और टेम्पो की टक्कर के बाद ट्रक सड़क से उतरकर पलट गई, ट्रक चालक की ट्रक में ही दबे होने की खबर है।वही चचिया बाजार के लिए निकले टेम्पो में भरी समान सड़क पर बिखर गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उरगा-कुदमुरा मार्ग के दवन नाला के समीप की है,बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई। जिससे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई।और लोगों की भीड़ जमा हो गई है।खबर पर अपडेट जारी है।