मंत्रालय में तबादले… तीन अनुभाग अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय संवर्ग के तीन अनुभाग अधिकारियों (Section Officers) के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे मंत्रालय के कामकाज में बेहतर समन्वय और गति लाई जा सके।
जानकारी के अनुसार —
- नीरज शर्मा को GAD अनुभाग 13 से स्थानांतरित करते हुए अब गृह विभाग (Home Department) में पदस्थ किया गया है।
- आनंद शुक्ला, जो अभी तक GAD अनुभाग 4 में कार्यरत थे, उन्हें अनुभाग 13 का कार्यभार सौंपा गया है।
- वहीं नंद कुमार मेश्राम, जो GAD अनुभाग 1 में कार्यरत हैं, को अब अनुभाग 4 का अतिरिक्त प्रभार (additional charge) दिया गया है।
इस फेरबदल का उद्देश्य मंत्रालय के कार्यों में दक्षता लाना और विभागीय गतिविधियों को और अधिक सुचारू बनाना है।
छोटे स्तर के ये प्रशासनिक बदलाव अक्सर बड़े नतीजे लाते हैं, क्योंकि अनुभाग अधिकारी ही किसी भी मंत्रालय की रीढ़ माने जाते हैं। उनके कार्यों पर ही फाइलों की गति और निर्णय प्रक्रिया निर्भर करती है।
इन तबादलों से न केवल अधिकारियों को नई भूमिका में काम करने का अनुभव मिलेगा, बल्कि विभागों के बीच बेहतर तालमेल भी बनेगा। यह एक नियमित प्रक्रिया है जिसे प्रशासनिक संतुलन और आवश्यकता के अनुसार किया जाता है।