अवैध सागौन लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़ाया, दो गिरफ्तार
बलौदाबाजार।शनिवार को वन परिक्षेत्र देवपुर के गश्ती दल ने अवैध सागौन लकड़ी के परिवहन में शामिल एक ट्रैक्टर को पकड़ा और जब्ती की कार्रवाई की। यह कार्रवाई वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देश पर की गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार पैंकरा के नेतृत्व में गश्ती दल ने देवरूम वनोपज जांच नाका के पास एक नीला सोल्ड पावर ट्रैक्टर ट्रॉली में 4 नग सागौन लकड़ी (कुल 0.443 घनमीटर) अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया। ट्रैक्टर में लकड़ी परिवहन के लिए कोई वैध अनुमति या दस्तावेज नहीं थे।
इस मामले में आरोपी लवकेश यादव (27 वर्ष) और भूपेन्द्र नायक (40 वर्ष), दोनों ग्राम देवरूम के निवासी हैं, जिन्हें मौके पर हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 की धारा 5(1), 15(2) और 16(क) के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 15679/20 दर्ज किया गया और लकड़ी जब्त की गई। प्रकरण की विवेचना जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग ने अवैध वनोपज परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए क्षेत्र में गश्ती दलों की निगरानी बढ़ा दी है।
