प्रदेश कांग्रेस ने सह प्रभारियों को जिला और विधानसभावार जिम्मेदारी…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस ने सह प्रभारियों एसए सम्पत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ को जिला और विधानसभावार जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है
आदेशानुसार, तीनों प्रभारियों को अपने-अपने जिले और विधानसभावार क्षेत्रों में सक्रिय होने के निर्देश दिए गए हैं। अपने क्षत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्र की फीडबैक लेकर संगठन को सौंपे। इसमें सह प्रभारियों एसए सम्पत को 31, जरिता लैतफलांग को 28 और विजय जांगिड़ को 31 विधानसभा क्षेत्रों का प्रभार दिया गया है।