रायगढ़/छत्तीसगढ़। रेंज ऑफिसर कापू श्ए.एस. किंडो को वन मंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में डीएफओ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज ऑफिसर किंडो को जंगली हाथियों के प्रबंधन एवं वृक्षारोपण कार्य तथा मानव-हाथी द्वंद सहित विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर धरमजयगढ़ वन मंडल के समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री किंडो की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। ज्ञातव्य है कि रेंज ऑफिसर किंडो एक विनम्र, खुशमिजाज एवं मिलनसार अधिकारी हैं जो अपने कर्तव्य के प्रति पूरी ईमानदारी, लगन एवं परिश्रम से कार्य करते हैं। विभाग द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, वे अपने अथक प्रयासों से उसे प्रभावी ढंग से एवं बेहतर प्रबंधन के साथ निभाते हैं। उनके द्वारा किये गये सभी विभागीय कार्य काफी सराहनीय रहे हैं।