छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के शंकरगढ़ थाने के महुआडीह गांव में एक पिता ने अपने चार साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर मासूम बच्चे की हत्या कर दी।आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।