निगम वसूल रहा निर्यात कर उद्योग मंत्री से की गई शिकायत
छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन अपने अल्प प्रवास पर दुर्ग पहुंचे जहां उन्होंने बीएसपी एलियरी एसोसिएशन की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान बीएसपी एलियरी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन का स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिसके बाद एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री को बीएसपी से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि एलियरी लंबे समय से बीएसपी के लिए काम कर रही है, लेकिन फिर भी उन्हें भिलाई इस्पात संयंत्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने भिलाई नगर निगम द्वारा लगाए जाने वाले निर्यात कर की भी शिकायत उद्योग मंत्री से की।