HomeKORBAसोनपुरी : चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज की बैठक में नशामुक्ति और फिजूलखर्ची...

सोनपुरी : चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज की बैठक में नशामुक्ति और फिजूलखर्ची पर दिया बल

Published on

सोनपुरी : चंद्रवंशीय कंवर राठिया समाज की बैठक में नशामुक्ति और फिजूलखर्ची पर दिया बल

सोनपुरी/कोरबा।अखिल भारतीय श्री चंद्रवंशीय कंवर समाज सोनपुरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष  बालमुकुंद राठिया जी की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्त मंडल परिचय, चर्चा एवं समाज कल्याण बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समाज के समस्त क्षेत्रवासियों को सामाजिक नियमों एवं मर्यादाओं का कड़ाई से पालन करने हेतु अवगत कराया गया। बैठक के दौरान प्रस्तुत किए गए सभी नियमों एवं प्रस्तावों को समाज के सदस्यों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख निर्णय एवं चर्चा बिंदु

  • समाज के युवाओं को नशामुक्त करने हेतु ग्राम एवं मंडल स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया।
  • विवाह एवं अन्य पारिवारिक आयोजनों में सादगी अपनाते हुए कम खर्च में विवाह संपन्न करने का निर्णय लिया गया।
  • किसी भी सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार ही मिठाई तैयार करने तथा अत्यधिक मिठाई बनाकर अनावश्यक बंटवारा न करने पर सहमति बनी।
  • छठी एवं अन्य संस्कार कार्यक्रमों में सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति रखने एवं फिजूलखर्ची से बचने का निर्णय लिया गया।
  • कपड़े देने की परंपरा में अनावश्यक कपड़े न देकर, आवश्यकता अनुसार ही कपड़े देने तथा शेष रूप में ₹10, ₹20, ₹100 या ₹200 की आर्थिक सहायता देने पर समाज की सहमति बनी।
  • शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई। समाज के लड़का–लड़कियों दोनों को शिक्षा के प्रति आगे आने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया गया।
  • समाज के पढ़े-लिखे गुरुजन, शिक्षक एवं शिक्षाविदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से जोड़कर समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास हेतु मार्गदर्शन लेने पर चर्चा की गई।
  • समाज की रीति-रिवाज, परंपरा एवं संस्कृति को संरक्षित एवं आगे बढ़ाने हेतु सभी सदस्यों से सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया।
  • जन्म संस्कार, विवाह संस्कार एवं मृत्यु संस्कार को समाज की अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
  • क्षेत्रीय समिति से यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने मंडल स्तर पर जाकर ग्राम समिति एवं मंडल समिति के माध्यम से इन सभी नियमों को सम्मेलन/बैठक के रूप में समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाएं, ताकि इनका सही रूप से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
  • बैठक में यह भी तय किया गया कि समाज द्वारा संशोधित एवं स्वीकार किए गए सभी नियमों का ग्राम स्तर एवं मंडल स्तर पर कड़ाई से पालन कराया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी गई।
    बैठक का उद्देश्य समाज में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन, एकता एवं आर्थिक सुदृढ़ता को सशक्त बनाना रहा।


इस बैठक में निम्ननुसार समाज के क्षेत्रीय पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, ग्राम पदाधिकारी एवं ग्रामवासी गणमान्यजन उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय पदाधिकारीगण—
बालमुकुंद राठिया — क्षेत्रीय अध्यक्ष, सोनपुरी
शिवराज सिंह राठिया — क्षेत्रीय सचिव, सोनपुरी
अजय कुमार राठिया  — क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी, सोनपुरी
जगलाल सिंह राठिया  — संभागीय प्रवक्ता
शनिराम राठिया — संभागीय अंकेक्षण (ऑडिटर)
प्रताप सिंह राठिया — संभागीय संरक्षक
मंडल पदाधिकारीगण—
राजकुमार राठिया — मंडल अध्यक्ष, चुईया
बुधवार सिंह राठिया  — मंडल अध्यक्ष, रजगामार
बाबूलाल राठिया  — मंडल अध्यक्ष, कल्दामार
सुख सिंह राठिया — मंडल सचिव, चुईया
मंगल सिंह राठिया  — मंडल उपाध्यक्ष, चुईया
ग्राम बेला के पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन—
फूल सिंह राठिया  — वरिष्ठ नागरिक, ग्राम बेला
भरतीराम राठिया  — वरिष्ठ नागरिक, ग्राम बेला
सागर राठिया  — ग्राम अध्यक्ष, बेला
अनिल कुमार राठिया  — ग्राम सचिव, बेला
महेश राम कंवर  — ग्राम बैगा, बेला
इसके अतिरिक्त  गजानंद राठिया ,  अक्षय राठिया, राजकुमार राठिया, बृजलाल राठिया, कृष्ण कुमार राठिया, महावीर राठिया, विजय राठिया, सूरज राठिया, नोहर सिंह राठिया, रामायण राठिया, सिंह राठिया, नरेश राठिया, प्रताप सिंह राठिया, मोहित राठिया, सुरेश राठिया, शानिराम राठिया, राजकुमार राठिया, राजू राठिया संतोष राठिया सहित ग्राम बेला के समस्त ग्रामवासी, समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Latest articles

ज्वेलर्स व कपड़ा दुकान में सेंधमारी,एक करोड़ रुपये कीमत का समान पर

ज्वेलर्स व कपड़ा दुकान में सेंधमारी,एक करोड़ रुपये कीमत का समान पर राजिम। गोबरा-नवापारा थाना...

आईपीएल 2026 : RCB रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर विचार,दो मैच होने की उम्मीद

आईपीएल 2026 : RCB रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर विचार,दो...

रकबा सुधार एवं ऑनलाइन मैपिंग में लापरवाही, हल्का पटवारी निलंबित

रकबा सुधार एवं ऑनलाइन मैपिंग में लापरवाही, हल्का पटवारी निलंबित रायपुर/कोरबा ।कृषकों के रकबा सुधार...

ठाकुर देव ट्रस्ट की हुई बैठक,ये प्रस्ताव हुए सर्व सम्मति से पास

रायगढ़/कोरबा। मांड- कुरकुट संगम ऐडू चंद्रशेखरपुर में ठाकुर देव ट्रस्ट की एक आवश्यक बैठक...

More like this

ज्वेलर्स व कपड़ा दुकान में सेंधमारी,एक करोड़ रुपये कीमत का समान पर

ज्वेलर्स व कपड़ा दुकान में सेंधमारी,एक करोड़ रुपये कीमत का समान पर राजिम। गोबरा-नवापारा थाना...

आईपीएल 2026 : RCB रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर विचार,दो मैच होने की उम्मीद

आईपीएल 2026 : RCB रायपुर क्रिकेट स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाने पर विचार,दो...

रकबा सुधार एवं ऑनलाइन मैपिंग में लापरवाही, हल्का पटवारी निलंबित

रकबा सुधार एवं ऑनलाइन मैपिंग में लापरवाही, हल्का पटवारी निलंबित रायपुर/कोरबा ।कृषकों के रकबा सुधार...
error: Content is protected !!