नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्र भेज्जी में लगा समाधान शिविर
शिविर में महिला आयोग की सदस्या ने बांटा आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र
सुकमा।कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित अंदरूनी पंचायत भेज्जी में शुक्रवार को सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया। उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु आग्रह किया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम शबाब ख़ान ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में पीएम आवास के हितग्राहियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र, नवीन राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान किताब का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सोयम भीमा, जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, जनपद सीईओ नारद मांझी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।