सुशासन तिहार अंतर्गत करतला ब्लाक के रामपुर में समाधान शिविर 22 मई को
कोरबा।सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 22 मई गुरूवार को विकासखंड करतला के ग्राम रामपुर कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत रामपुर,बरकोन्हा, बेहरचुंवा, चैनपुर, घिनारा, जोगीपाली (रा), केराकछार, केरवाद्वारी, खुंटाकुडा, नवापारा चै., नोनदरहा, सेन्द्रीपाली और ग्राम पंचायत सुवरलोट हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल रामपुर में समाधान शिविर आयोजित की जायेगी।