HomeCrime newsश्यांग पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: शराब पीने के लिए पैसे...

श्यांग पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर महिला की हत्या

Published on

श्यांग पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर महिला की हत्या

कोरबा।श्यांग थाना क्षेत्र में बीते दिनों हत्या के मामले में एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।घटना के महज कुछ ही घण्टो में पुलिस को यह सफलता मिली है।आरोपी को गिरफ्तार कर भेज दिया गया है।

जाने पूरा मामला

बीरसिंह मंझवार पिता बुधवार मंझवार उम्र 55 वर्ष निवासी चिरहुत थाना श्यांग जिला कोरबा ने दिनांक 01.05.2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.04.2025 को रात्रि करीब 11:30 बजे मेरी बुआ इतवारी मंझवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह और रतियाना बाई उसके घर गए तो देखा कि इतवारी मंझवार बाई के सिर से खून बह रहा था। घटना के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि कुछ व्यक्ति घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसके सिर पर डंडे से वार किया और कहा कि जान से मार दूंगा। मारपीट के कारण उसकी दाहिनी आंख और माथे में चोट आई है। मारपीट कर वह भाग गया, तब उसने डायल-112 पर फोन कर उसे श्यांग अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जब वह थाने आकर घटना की सूचना दी तो धारा 294, 506, 323, 452 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही की गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी बेनेडिक्ट मिंज के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी श्यांग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में श्यांग थाना द्वारा जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी एवं घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के कथन लिए गए। गवाहों ने आरोपी धोबी राम मंझवार द्वारा पीड़िता/अहिता इतवारी बाई मंझवार को डंडे से मारने की बात बताई है। घटना के बाद पीड़िता/अहिता को उपचार हेतु जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराया गया था। दिनांक 01.05.2024 को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जिसके चलते जिला अस्पताल कोरबा, पुस्के जिला अस्पताल कोरबा में अपात्र प्रकरण दर्ज कर मृतका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर जिला अस्पताल कोरबा में पोस्टमार्टम कराया गया। प्रकरण डायरी प्राप्त होने पर थाना श्यांग में धारा 174 भादवि के तहत प्रकरण 08/2024 पंजीबद्ध किया गया। तथा प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण में आरोपी धोबी राम मंझवार पिता उजित राम मंझवार उम्र 23 वर्ष निवासी छिरहूट थाना श्यांग जिला कोरबा (छ.ग.) घटना कारित कर घटना दिनांक से ही फरार था। 

30.04.2025 को रात्रि में मुखबिर की सूचना पर उसके ग्राम छिरहूट से गिरफ्तार कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसने मृतका इतवारी बाई मंझवार को जान से मारने की नीयत से डंडे से सिर पर प्रहार कर गंभीर चोट पहुंचाई थी तथा इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई थी। आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य पाये जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Latest articles

RAIGARH: पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड का मामला, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार

HIGHLIGHTS चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए थे...

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त रायगढ़ । थाना...

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग?

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग? कोरबा।जिले के वनांचल क्षेत्र से...

ग्रामीणों ने सामाजिक श्मशान घाट को अवैध कब्जा मुक्त कराने Collector और SP से लगाई गुहार

ग्रामीणों ने सामाजिक श्मशान घाट को अवैध कब्जा मुक्त कराने Collector और SP से...

More like this

RAIGARH: पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाया खरसिया ठुसेकेला हत्याकांड का मामला, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार

HIGHLIGHTS चरित्र शंका बनी हत्या की वजह, बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए थे...

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त

गांजा बेचने वाली महिला पर कार्यवाही, महिला से 204 ग्राम गांजा जब्त रायगढ़ । थाना...

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग?

कचरा शेड में आंगनबाड़ी संचालित… सवालों के घेरे में विभाग? कोरबा।जिले के वनांचल क्षेत्र से...
error: Content is protected !!