Shri Ramlala Darshan Yojana: रामलला के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए 850 श्रद्धालु
रायपुर। भगवान श्री राम में आस्था रखने वालों ने अयोध्या जाकर श्री रामलला के दर्शन करने का सपना ज़रूर देखा होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे श्रद्धालुओं के सपनों को साकार कर रही है। छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत, आज रायपुर संभाग से लगभग 850 लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना किया गया।छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर प्रदेशवासियों को श्रीराम लला दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ जन-जन के जीवन से जुड़ रही है। सीएम साय ने आज मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिये रवाना किया। रायपुर संभाग से कुल 850 श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या के लिये रवाना हुए। सीएम साय ने सभी के सुखद यात्रा के लिये मंगलमय कामना की।
मंत्री टंकराम वर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सभी श्रद्धालु बेहद उत्साहित दिखे। यात्री भगवान श्री राम की स्तुति में नारे और भजन गाते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, श्री रामलला दर्शन योजना के तहत, आज रायपुर संभाग से लगभग 850 लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए विशेष ट्रेन से रवाना किया गया।
श्री रामलला दर्शन योजना: राज्य के लोगों को अपने जीवनकाल में एक बार भगवान श्री रामलला के अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के बीच 23 फरवरी 2024 को एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।