HomeKORBAदूध कंवर (सिदार) समाज की क्षेत्रीय बैठक कांटा दुवारी में संपन्न,इन बिंदु...

दूध कंवर (सिदार) समाज की क्षेत्रीय बैठक कांटा दुवारी में संपन्न,इन बिंदु पर हुई चर्चा

Published on

दूध कंवर (सिदार) समाज की क्षेत्रीय बैठक कांटा दुवारी में संपन्न,इन बिंदु पर हुई चर्चा

कोरबा। लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत दूध कंवर समाज की प्रांतीय बैठक कई वर्षों के बाद कोरबा जिले के अंतिम गांव काटादुवारी में हुई, जिसमें समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए। इस बैठक में बरपाली, फुलसरी, बासीन, डूमर डीह, कोरबा, केरवा, केराकाछार, बेला, गढ़ उपरदा, बड़गांव, दरगा, रायगढ़ जिले से कंवर समाज के पदाधिकारी पहुंचे थे। बैठक की शुरुआत भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

मंच का संचालन धन सिंह कंवर, राजकुमार कंवर ने किया। धन सिंह कंवर एवं चमरा सिंह कंवर ने समाज के निष्क्रिय सदस्यों को बदलने की बात कही ताकि समाज सुधारक एवं समाज आगे बढ़ सके। इस बैठक में मुख्य विचार समाज के सदस्यों द्वारा समाज में जमा किए जा रहे दान को लेकर किया गया जिसमें कोषाध्यक्ष चमरा सिंह कंवर ने कहा कि 2021 में जब तक मैं अपने पद पर था मुझे सिर्फ एक बार शुल्क की जानकारी है उसके बाद दान जमा हुआ है या नहीं इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इसके जवाब में समाज के सदस्यों ने कहा कि अब जमा की गई राशि की पूरी जानकारी रखें ताकि भविष्य में किसी प्रकार का कोई सवाल न हो। समाज द्वारा बिंदु एक से 32 तक कुछ बिंदुओं में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया तथा इसे केंद्र की बैठक के प्रस्ताव में रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक के संयोजक धनसिंह कंवर ने गांव-गांव में फीस संबंधी समस्या से अवगत कराया। बताया गया कि सचिव घर-घर जाकर वार्षिक शुल्क जमा करते हैं। जिसके कारण शुल्क पूरा जमा नहीं हो पाता। इसके जवाब में रामजीवन कंवर ने समाज के पदाधिकारी को सुझाव दिया कि यदि पंद्रह घरों में किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को नियुक्त कर दिया जाए तो शुल्क जमा करने में आसानी होगी और किसने शुल्क दिया है या नहीं इसकी भी जानकारी रहेगी। इसी तरह समाज ने निर्णय लिया कि कोरबा में जमीन खरीदने के लिए हर घर के युवा से 1000 रुपए जमा कराना होगा, जिससे भविष्य में पढ़ने वाले बच्चों और समाज के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। शोभी राम कंवर ने हर घर के युवाओं से इसमें सहयोग की अपील की है। महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान पर जोर दिया है। सभी युवा पीढ़ी ने क्षेत्रीय बैठक आयोजित करने के लिए आयोजक टीम को बधाई दी और रात्रि में सरगुजा जिले से पंडवानी गायक को बुलाया गया, जिन्होंने अपने गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन किया। जमीन अधिग्रहण करने के लिए रामजीवन कंवर ने 10,000  दस हजार रुपए देने की घोषणा की शोभी राम कंवर ने 15,000 रुपये, रतु राम कंवर ने 2,000 रुपये और फिरन कंवर ने 2,000 रुपये देने की घोषणा की।

इस बैठक में मुख्य अतिथि रूप में दूध कंवर समाज केंद्रीय उपाध्यक्ष मोहन कंवर ,कोषाध्यक्ष चमरा सिंह कंवर,आयोजक धन सिंह कंवर,सदस्य गणपति कंवर,सुख सिंह कंवर,मंडल अध्यक्ष समल सिंह कंवर,मंडल सचिव बहोरन सिंह कंवर, जेठ सिंह कंवर,संरक्षक जीवन लाल कंवर,ओमप्रकाश कंवर, चंदन सिंह कंवर, फिरत कंवर,राजकुमार कंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष शोभी कंवर, राम जीवन, गेवराज,कन्हैया कंवर, कौशल कंवर,अतुल कंवर, लंबोदर कंवर,मुकेश कुमार कंवर,जेठ सिंह कंवर,भारती लाल कंवर,इंजोर सिंह, रामकुमार कंवर,जयलाल कंवर, इंदल कंवर,रामसिंह कंवर,और महिला मंडल उपस्थित थे।

Latest articles

14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन

14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन कोरबा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का...

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, राज्य सरकार ने कई कॉलेजों के प्राचार्यों का किया तबादला

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, राज्य सरकार ने कई कॉलेजों के प्राचार्यों...

कदम प्लस कार्यक्रम के तहत कुरुमौहा प्राथमिक स्कूल में हुआ आयोजन

कदम प्लस कार्यक्रम के तहत कुरुमौहा प्राथमिक स्कूल में हुआ आयोजन कोरबा।हुमना पीपल टू पीपल...

आदिवासी छात्रावासों में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को विधिक जानकारी प्रदान की

आदिवासी छात्रावासों में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को विधिक जानकारी प्रदान...

More like this

14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन

14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत का होगा आयोजन कोरबा। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का...

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, राज्य सरकार ने कई कॉलेजों के प्राचार्यों का किया तबादला

छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, राज्य सरकार ने कई कॉलेजों के प्राचार्यों...

कदम प्लस कार्यक्रम के तहत कुरुमौहा प्राथमिक स्कूल में हुआ आयोजन

कदम प्लस कार्यक्रम के तहत कुरुमौहा प्राथमिक स्कूल में हुआ आयोजन कोरबा।हुमना पीपल टू पीपल...