रायगढ़: श्रीश्याम बाबा मन्दिर में हुई चोरी,पुलिस ने आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की…
रायगढ़। बीते 13-14 जुलाई 2025 की रात्रि में अज्ञात चोर ने संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, झुमके, 4 नग छत्र, गलपटिया एवं नगद रकम लगभग 2,00,000 रुपये तथा सोने-चांदी के आभूषण कीमती लगभग 25,00,000 रुपये चुरा लिए। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। इस अपील के माध्यम से चोरी हुए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की जा रही है।
रायगढ़ पुलिस ने आम जनता, सराफा व्यापारियों एवं ज्वैलर्स से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति उक्त चोरी हुए आभूषणों को बेचने या गिरवी रखने के लिए संपर्क करता है तो तत्काल कोतवाली पुलिस (9479193209) अथवा पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को सूचित करें। आपकी एक सूचना अपराधियों को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। आप चाहें तो आपका नाम एवं पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। कृपया इस अपील को आभूषणों की तस्वीरों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करें।