Raigarh : मुनुंद गांव के पास Truck और Trailer में भीषण टक्कर,लगी आग ट्रेलर चालक की मौत
रायगढ़।जिले के छाल थाना क्षेत्र के मुनुंद(Munund) गांव के पास गुरुवार 12 जून (June 12)को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिससे तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर (Truck and Trailer) के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग (fire)लग गई।घटना की सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस(Chhal police) मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। ट्रेलर चालक आग की लपटों से बच नहीं सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक वाहन से बाहर निकलने की कोशिश भी नहीं कर सका।