पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता (ईई)2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के कार्यपालन अभियंता (ईई) अजय कुमार के सरकारी आवास पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की। अजय कुमार को 2 लाख रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मामला जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी का है।
ईई अजय कुमार ने बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार रमेश यादव से 2 लाख रुपए कैश की मांग की थी। इससे परेशान होकर अजय यादव ने ईई के खिलाफ एसीबी से शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है।
इस मामले में जगदलपुर एसीबी के डीएसपी रमेश मरकाम ने बताया कि प्रार्थी रमेश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीडब्ल्यूडी के ईई ने बिल भुगतान के एवज में पैसों की मांग की थी। सत्यापन के बाद रेड की कार्रवाई की गई। 2 लाख रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।