MLA के बेटे को विशेष सुविधा देने के आरोप में प्रिंसिपल को पद से हटाया गया
कोलकाता। लास्करपुर बालियाघाटी हाई स्कूल के प्राचार्य मो. अकबर अली को राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद ने उनके पद से हटा दिया है। उन पर आरोप है कि शमशेरगंज से तृणमूल विधायक अमीरुल इस्लाम के बेटे को 12 सितंबर को हुई फिजिक्स की परीक्षा में “विशेष सुविधा” दी गई थी।
अकबर अली न केवल स्कूल के प्राचार्य थे, बल्कि उसी परीक्षा केंद्र के केंद्र सचिव भी थे। संसद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उन्हें पद से हटाकर जांच शुरू कर दी है।
विधायक इस्लाम का बेटा बेहड़ागाछी हाई स्कूल में पंजीकृत है, लेकिन उसने परीक्षा लास्करपुर बालियाघाटी हाई स्कूल से दी। आरोप है कि परीक्षा के दिन उसे बाकी छात्रों से अलग एक कमरे में बैठाया गया, जहां उसे प्रश्न पत्र पहले ही दे दिया गया और एक विशेषज्ञ की मदद से उत्तर लिखवाए गए।
संसद के अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य ने पुष्टि की और केंद्र सचिव को हटा दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्राचार्य अकबर अली ने कहा, “मैं केवल परिषद को जवाबदेह हूं।”
इस घटना ने परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और शिक्षा विभाग पर दबाव बढ़ा है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करे।
