सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का लगा पोस्टर,थाने का घेराव, जाने पूरा मामला…
बिलासपुर। सीपत थाना दिवाली के दिन राजनीतिक विवादों में घिर गया। मामला तब और गरमा गया जब थाने के सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगा पाया गया। यह पोस्टर सुशासन पखवाड़े के लिए था। शौचालय का गेट टूटा होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे अस्थायी रूप से बदल दिया। मंगलवार को जैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली, थाने में हंगामा मच गया।
भाजपा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, वरिष्ठ नेता मन्नू ठाकुर, मदनलाल पाटनवार, बसंत साहू, भाजयुमो अध्यक्ष तुषार चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पर आरोप लगाया कि उनके संरक्षण में अवैध शराब कारोबार और आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। थाना परिसर में बंद कमरों में बाहरी लोगों को बुलाकर शराबखोरी भी की जाती है।
सूचना मिलते ही डीएसपी निमितेश सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर को शौचालय में लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। डीएसपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए ।
मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें उर्विजेश कौशिक, नारायण साहू, अनिल साहू, ललित यादव, वैभव तंबोली, विशाल तंबोली, पुष्पेंद्र दास, रिंकू शर्मा, विक्रम राजपूत, जयशंकर साहू, मनीष जायसवाल, दिनेश विजय, परमेश्वर साहू, प्रमोद शर्मा, कुलदीप यादव, शुभम यादव, सोनू रजक और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।