‘फूड कोर्ट, सोलर पार्किंग, धर्मशाला सहित पीएम मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास
धीरेंद्र शास्त्री का बागेश्वर धाम दिन-प्रतिदिन प्रसिद्ध होता जा रहा है। यह आस्था का सबसे बड़ा केंद्र भी बन गया है। यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पहले यह आस्था का केंद्र था, लेकिन अब यह स्वास्थ्य सेवा का भी केंद्र बनने जा रहा है। धीरेंद्र शास्त्री लंबे समय से कैंसर अस्पताल के बारे में सोच रहे थे। हालांकि, अब यह सपना साकार होता दिख रहा है।
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। इसका भूमि पूजन 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।
मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल के लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है। बागेश्वर धाम में इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। कैंसर अस्पताल का परिसर करीब 25 एकड़ में होगा। बागेश्वर बाबा ने कहा कि हम कैंसर अस्पताल बनाकर एक अलग संदेश देना चाहते हैं। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल अगले 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। बागेश्वर धाम में बनने वाला यह कैंसर अस्पताल 100 बेड का होगा।
![](https://raftaarchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/02/5cc45aaa_2153031_p_5_mr4027861622678980975-640x1024.jpg)