एक एएसआई, 2 हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल निलंबित,ये है वजह
छत्तीसगढ़।बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला एसपी वैभव बैंकर ने वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए राजपुर थाने में पदस्थ 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, दो हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। सभी पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से वसूली करने का आरोप है।
निलंबित कर्मियों में सहायक उप निरीक्षक (सउनि) प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक (प्र.आर.) कलेश पैकरा (क्रमांक 268), प्रधान आरक्षक शिवलाल कुजूर (क्रमांक 835), आरक्षक नरेश तिर्की (क्रमांक 773), आरक्षक राकेश टोप्पो (क्रमांक 856), आरक्षक अजय टोप्पो (क्रमांक 966) शामिल हैं।