रायपुर(छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के परिणाम में बीजेपी को बहुतम मिला है। जिसके बाद अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी। वहीं इस सरकार के लिए राजपत्र में छठवीं विधानसभा के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जिसमें प्रदेश के 90 विधायकों के नाम है।
बता दें, किसी भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद अधिसूचना जारी की जाती है। इसी के तहत प्रदेश में भी अधिसूचना जारी की गई है। प्रदेश गठन के बाद यह 6वीं विधानसभा है। जिसके लिए विधिवत अधिसूचना जारी की गई है। जिसके बाद से पांचवी विधानसभा 2018 के विधायक पूर्व विधायक कहलाएंगे। वहीं उनकी सारी सुविधाओं को भी बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :बिलासपुर : एकतरफा प्रेम में छात्रा पर चापड़ से Attack करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सीएम का इंतजार
विधानसभा चुनाव के परिणाम छत्तीसगढ़ में आ गए है। जिसमें बीजेपी को सरकार बनानी है। इसके लिए बीजेपी तैयार है। लेकिन अभी तक सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। जिसके कारण नए मुखिया का इंतजार हो रहा है।
पूर्व विधायकों को खाली करना होगा बंगला
अधिसूचना जारी होते ही पूर्व विधायकों को बंगला खाली करने की भी सूचना दी गई है। जिसमें सभी पूर्व व हारे हुए विधायकों को बंगला खाली करना होगा। ताकि नए विधायकों को बंगला दिया जा सके। इसके लिए सचिवालय ने विधायक आवास खाली करने का नोटिस जारी किया है।
खाली होने लगे है आवास
चुनाव परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश के हारे हुए विधायकों ने बंगलों को खाली करना शुरू कर दिया है। जिसमें पूर्वमंत्री अकबर खान ने बंगला खाली कर दिया है।
जल्द ही नए विधायकों को मिलेगा बंगला
इस बार विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवारों को जो अब विधायक बन गए है। उन्हें जल्द ही आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही सभी सुविधाएं भी देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी।