मदनपुर में रात्रिकालीन आनंद मेला का आयोजन 9 अप्रैल को
कोरबा। मदनपुर में नवरात्रि पर रात्रिकालीन आंनद मेला का आयोजन 9 अप्रेल को रखा गया है। मदनपुर के मनसा देवी के निकट यह रात्रिकालीन मेला का आयोजन होगा। ओस मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर मनसा देवी का दर्शन और मेल का आनंद लेंगे। यह मेला मनसा देवी समिति, धर्म सेना और मदनपुर, कोलगा,पसरखेत के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह चैत्र नवरात्रि का पहला मेला है।आपको बता दे कि इस मेला का मनसा देवी की प्रसार-पसार के किया जा रहा। मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न झूले, स्टॉल और खानपान के ठेले लगाए जायेगे। दूर-दूर से आए लोग मनसा देवी की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिलेगा।
इस आयोजन से मनसा देवी की होगी विशेष पहचान
मन्दपुर -बसीन मार्ग पर एक छोटा सा पहाड़ है जिसमे आसपास के लोग मनसा देवी की प्रतिमा का नवरात्रि पर दीप जलाकर पूजा अर्चना करते है।इस बार यह आयोजन बड़ा होगा।और मेला का आयोजन किया जा रहा है ताकि मनसा देवी की आसपास इलाके में विशेष पहचान बन सके।

