तौलीपाली और मदवानी के नाम नवीन सहकारी समिति गठित,राज्य सरकार की लगी मुहर
कोरबा। जिले के अंतर्गत 5 नवीन सेवा सहकारी समिति गठन की सूचना राज्य सरकार राजपत्र में प्रकाशित की है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

उल्लेखनीय हो की तौलीपाली और मदवानी में किसानों द्वारा लगातार नवीन सोसाइटी खोलने की मांग की जा रही थी जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार राज्य शासन ने राजपत्र में प्रकाशित कर नवीन सेवा साख सहकारी समिति गठित किया है। जिससे क्षेत्र के किसान भाइयों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। तौलीपाली और मदवानी नवीन साख सेवा सहकारी समिति के अस्तित्व में आने से विभिन्न ग्रामों के सैकड़ो किसान लाभान्वित होंगे जो हर्ष का विषय है।

