HomeRAIPURअंबिकापुर में डिजिटल भू-प्रबंधन की नई शुरुआत

अंबिकापुर में डिजिटल भू-प्रबंधन की नई शुरुआत

Published on

HIGHLIGHTS

  • केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने किया नक्शा परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ
  • ड्रोन सर्वे से भूमि विवादों का समाधान, सम्पत्ति रिकॉर्ड में पारदर्शिता
  • 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में की जा रही लागू

 रायपुर।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में डिजिटल भू-प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए नक्शा परियोजना की शुरुआत की गई। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री  शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के रायसेन से इस परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस पहल के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से शहरी भू-सम्पत्तियों का सटीक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिससे संपत्ति विवादों का त्वरित समाधान होगा और भूमि स्वामित्व संबंधी रिकॉर्ड अधिक पारदर्शी बनेंगे।
अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक एवं नगर निगम कमिश्नर डी. एन. कश्यप समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परियोजना शहरी भूमि प्रबंधन को आधुनिक बनाएगी और सम्पत्तियों के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं को जल्द सुलझाने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक से सम्पत्तियों का हवाई सर्वे कर फोटो और वीडियो डेटा एकत्र किया जाएगा, जिसे भविष्य में सरकारी दस्तावेजों और भूमि रिकॉर्ड में सटीकता लाने के लिए उपयोग किया जाएगा।
यह परियोजना देश के 26 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में लागू की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, जगदलपुर और धमतरी को इस योजना में शामिल किया गया है। अंबिकापुर नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाना शहरवासियों के लिए गर्व की बात है।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नक्शा परियोजना से भूमि के हर इंच का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा, जिससे भू-राजस्व संबंधी समस्याएं खत्म होंगी और डिजिटल रिकॉर्ड के चलते पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे शहरवासियों को अनावश्यक कानूनी उलझनों से बचाव मिलेगा और शहरी विकास की योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन संभव होगा।

कलेक्टर विलास भोसकर ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटलीकरण के माध्यम से भूमि प्रबंधन को आसान और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, यह परियोजना बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय है। ऑनलाइन रिकॉर्ड होने से भू-राजस्व की सुरक्षा और योजनाओं की सफलता सुनिश्चित होगी। इस परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम में ड्रोन सर्वे से भू-सम्पत्तियों का रिकॉर्ड तैयार कर उसे ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे भविष्य में भूमि संबंधित विवादों का समाधान आसान होगा और शहरी विकास योजनाओं को नई गति मिलेगी।
नक्शा परियोजना के शुभारंभ से अंबिकापुर ने डिजिटल क्रांति की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। इससे न केवल भू-संपत्तियों का प्रबंधन आसान होगा, बल्कि शहरी विकास को भी नया आयाम मिलेगा। ड्रोन तकनीक से होने वाला यह सर्वे भविष्य में शहरों के सुव्यवस्थित विकास की नींव रखेगा।

Latest articles

रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने विजयी प्रत्याशियों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र किए प्रदाय

जिला पंचायत कोरबा चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम घोषित रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग...

ट्रैक्टर से ग्रामीण पहुँचे मतदान करने’कहा, गांव के विकास के लिए करने आए हैं मतदान

स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह सुकमा।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के...

कोरबा व करतला के नव निर्वाचित जनपद सदस्यों का भाजपा कार्यालय में किया गया भव्य स्वागत

जनपद पंचायत कोरबा व करतला के नव निर्वाचित सदस्यों का भाजपा कार्यालय में किया...

कलगामार में मतदाताओं ने नवयुवक नुकेश राठिया पर जताया भरोसा,सरपंच चुनाव में कई अनुभवी दिग्गज थे चुनाव मैदान पर

कलगामार में मतदाताओं ने नवयुवक नुकेश राठिया पर जताया भरोसा,सरपंच चुनाव में कई अनुभवी...

More like this

रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग ने विजयी प्रत्याशियों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र किए प्रदाय

जिला पंचायत कोरबा चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम घोषित रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुमार नाग...

ट्रैक्टर से ग्रामीण पहुँचे मतदान करने’कहा, गांव के विकास के लिए करने आए हैं मतदान

स्थानीय सरकार चुनने ग्रामीण मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह सुकमा।त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के...

कोरबा व करतला के नव निर्वाचित जनपद सदस्यों का भाजपा कार्यालय में किया गया भव्य स्वागत

जनपद पंचायत कोरबा व करतला के नव निर्वाचित सदस्यों का भाजपा कार्यालय में किया...