रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार नायब तहसीलदार ने जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए मांगी थी 15 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एंटी करप्शन टीम ने नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार ने एक व्यक्ति की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी वार्ड निवासी राधाकृष्ण देवांगन ने अपनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत नायब तहसीलदार से की थी।
नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए पहले 10 हजार रुपए लिए। इसके बाद 15 हजार रुपए और मांगे। रिश्वत की मांग से परेशान होकर राधाकृष्ण ने एंटी करप्शन ब्यूरो से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद टीम ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। जगदलपुर डीएसपी रमेश मरकाम ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।