मुंगेली : मिलेगी नई गति और दिशा… आईपीएस भोजराम पटेल ने संभाला कार्यभार
मुंगेली/बिलासपुर । आईपीएस भोजराम पटेल ने मुंगेली जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पटेल इससे पहले कोरबा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।उनके कार्यभार ग्रहण करने पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आईपीएस पटेल की नियुक्ति से मुंगेली जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है।
छत्तीसगढ़ कैडर के अधिकारी पटेल मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और आईपीएस बनने से पहले शिक्षक थे। उनके अनुभव और योग्यता से मुंगेली जिले की पुलिस व्यवस्था को नई गति और दिशा मिलने की उम्मीद है।