छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के बीस हजार से अधिक मतदाता छत्तीसगढ़ प्रदेश का मुखिया चुनने के लिए करेंगे अपने मत का प्रयोग,चुनाव कल
अध्यक्ष पद के लिए – 4,महासचिव पद के लिए -2, कोषाध्यक्ष पद के लिए – 2और सचिव पद के लिए -3
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मानिकपुरी पनिका समाज के सामाजिक चुनाव की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।राज्य के सभी 33 जिलों में मतदान केन्द्रों की स्थापना और चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति का कार्य पूरा हो चुका है। यह चुनाव राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्य प्रकाश मानिकपुरी और तीन सहायक चुनाव अधिकारियों के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।सभी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चार, प्रदेश महासचिव पद के लिए दो और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ है।
इस चुनाव को लेकर प्रदेश के मानिकपुरी समाज में काफी उत्साह है। उम्मीद है कि इस चुनाव के माध्यम से एक समाज, एक संगठन, एक संविधान का गठन होगा, जिससे समाज को संगठित करने की अवधारणा को काफी बल मिलेगा और मजबूती मिलेगी। जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी गजानन दास, कुलदीप बस्तर, उमेश दास महंत, दो प्रत्याशी और प्रदेश सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी बेमेतरा, भरत दास अकलतरा और सीडी दीवान मैदान में हैं।
रविवार 15 जून 2025 को होने वाले इस सामाजिक चुनाव में बीस हजार से अधिक मतदाता छत्तीसगढ़ प्रदेश का मुखिया चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 9-00 बजे से दोपहर 3-00 बजे तक होगा, जिसके बाद प्राप्त मतों की गणना कर उसी दिन प्रदेश कार्यालय द्वारा विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। केवल प्रदेश की मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही अपना आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इस राज्य स्तरीय सामाजिक चुनाव की सूचना सभी जिलों के कलेक्टरों एवं निर्वाचन अधिकारियों को दे दी गई है। महासचिव पद के लिए 2 प्रत्याशी पीडी मानिक बिलासपुर एवं नान्ही दास दीवान कोरबा मैदान में हैं।
कोषाध्यक्ष के लिए लोकनाथ केवड़ा बलौदा, गोपाल पड़वार रायपुर उम्मीदवार हैं । इसी तरह सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार तुलसी दास रतनपुर, शंकर दास कुलदीप कोंडागांव और गोरे दास पाली(कोरबा) है। बिलासपुर में करीब 2200 मतदाता है ।बिलासपुर में दो मतदान केंद्र बनाया गया है। एस बी आर कॉलेज के पास महंत बाडा के सामने कबीर गुरुद्वारा और टिकरापारा में विक्रम टेलर के बगल में स्थित धर्मशाला में मतदान केंद्र है ।