छत्तीसगढ़ विधानसभा का Monsoon सत्र 14 जुलाई से…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस बार मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन चलाने का प्रशिक्षण लेकर लौटी है। वहीं कांग्रेस छत्तीसगढ़ में किसानों की समस्या, बिगड़ती कानून व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बना रही है। यह मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। इस विधानसभा सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी का दावा किया है। इस संबंध में विपक्ष की ओर से बैठक बुलाई गई है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक 13 जुलाई को: कांग्रेस पार्टी ने इस मानसून सत्र के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके तहत 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजीव भवन प्रदेश कार्यालय छत्तीसगढ़ विधानसभा में होगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता को बुरे हाल में छोड़कर पिकनिक मनाने चली गई है।