छत्तीसगढ़ में Monsoon की दस्तक कमजोर,तापमान में बढ़ोतरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून(Monsoon) की दस्तक कमजोर(Weak) साबित हो रही है। प्रदेश में मानसून ने 16 दिन पहले ही दस्तक दे दी थी, लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश पूरी तरह थम गई है। मानसून नारायणपुर(Narayanpur) और कोंडागांव(Kondagaon) से आगे नहीं बढ़ पाया है, जिसके चलते रायपुर समेत मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में अब तक मानसून प्रवेश नहीं कर पाया है।इसके चलते तापमान में औसतन 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।मंगलवार को रायपुर में तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर समेत 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा (40-50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना है। कोरबा में पिछले 24 घंटे में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई, बाकी अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।
बारिश में उतार-चढ़ाव और सिस्टम में बदलाव
22 से 28 मई के बीच राज्य में औसतन 53.51 मिमी बारिश हुई। हालांकि, पूरे मानसून में औसत बारिश 1200 मिमी होती है। मई में 360% अधिक बारिश दर्ज की गई, जो समुद्री सिस्टम की वजह से हुई। अब ये सिस्टम कमजोर पड़ गए हैं, जिससे बारिश की रफ्तार कम हो गई है।
पिछले छह दिनों में बारिश का पैटर्न अस्थिर रहा, बुधवार को 74, जबकि मंगलवार को सिर्फ एक जगह बारिश हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गरज और बिजली गिरने की स्थिति में लोग सुरक्षित आश्रय में रहें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
लंबे समय तक रह सकता है मानसून का असर
इस साल मानसून 8 दिन पहले केरल पहुंचा। अगर यह समय पर लौटता है तो इसकी कुल अवधि 145 दिन हो सकती है, जो बारिश के लिहाज से फायदेमंद हो सकती है।