अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने के लिए सौंपा ज्ञापन
रायपुर। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम प्रदेश के विधि मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता भगवान नायक ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग हैं। हाल के वर्षों में देशभर में अधिवक्ताओं पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा पैदा हुआ है, बल्कि न्याय व्यवस्था की स्वतंत्रता और कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को और भी मजबूत करने के उद्देश्य से नवा रायपुर के होटल मेफेयर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे थे। समारोह में प्रदेश भर से सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए।