चिकित्सा शिक्षा विभाग का Media Protocol’ आदेश स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी मीडिया प्रबंधन प्रोटोकॉल आदेश को निलंबित कर दिया गया है। विभाग ने यह फैसला पत्रकारों द्वारा आदेश के विरोध के बाद लिया है। दरअसल शुरुआती आदेश में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और उनसे संबद्ध अस्पतालों में मीडिया से बातचीत के लिए नियंत्रित प्रक्रिया तय करने के निर्देश दिए गए थे। विभाग ने यह आदेश अस्पतालों के अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेजों के संयुक्त निदेशकों को भेजा था।
इस आदेश के खिलाफ प्रदेश के मीडिया कर्मियों ने भी अपना विरोध दर्ज कराया था। राजधानी रायपुर में पत्रकारों ने आदेश की प्रति जलाकर प्रतीकात्मक विरोध जताया था। पूरे घटनाक्रम के दौरान लोगों के बीच इस आदेश की चर्चा मीडिया सेंसरशिप को लेकर रही। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा इस आदेश के विरोध के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि, हमारे लिए मीडिया का सम्मान सर्वोपरि है। जो आदेश जारी किया गया, वह व्यापक विचार-विमर्श के बिना जारी किया गया। मैं व्यक्तिगत रूप से इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं।