ब्रांडेड का लेबल लगा में बेचा जा रहा लोकल चावल की बोरिया,180 टन चावल जब्त
रायपुर। राजधानी में लोकल चावल पर पॉपुलर ब्रांड का लेबल लगाकर उसे ऊंचे दामों पर बेचने का नया मामला सामने आया है। दिल्ली कोर्ट के आदेश पर नियुक्त अफसरों की टीम ने छापा मारकर 180 टन चावल जब्त किया है। इसमें से 90 टन अब्बा हुजूर ब्रांड का चावल है।यह पॉपुलर ब्रांड में से एक है। लोकल क्वालिटी के चावल को बोरियों में भरकर अब्बा हुजूर का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था और अब्बा हुजूर के हिसाब से ही कीमत वसूली जा रही थी।इसमें दो राइस मिलरों की भूमिका की जांच चल रही है। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।जल्द ही इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत अब्बा हुजूर के मुख्य सप्लायरों तक पहुंची तो दिल्ली से एक टीम भेजी गई। इसी टीम ने छापेमारी कर 180 टन चावल जब्त किया। राजधानी में अब्बा हुजूर ब्रांड के चावल की अच्छी मांग है। यह चावल तेलंगाना के मीरवालगुडा की वसंता राइस इंडस्ट्रीज बनाती है। पिछले महीने उन्हें सूचना मिली कि उनके ब्रांड का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उनकी इंडस्ट्रीज में डुप्लीकेट बैग बनाए जा रहे हैं और उनमें लोकल चावल भरकर बेचा जा रहा है। उन्होंने ऐसे राइस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला देते हुए 2 कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर छापेमारी के आदेश दिए।
दिल्ली से आई कमिश्नर की टीम ने रायपुर के टैगोर नगर, एकता नगर, टेमरी स्थित गोदामों की जांच की। इन गोदामों में भारी मात्रा में चावल का स्टॉक किया गया था। जांच में पता चला कि 180 टन स्थानीय चावल को अन्य चावल की बोरियों के बीच अब्बा हुजूर और अन्य लोकप्रिय ब्रांड के लेबल वाली बोरियों में रखा गया था। इसमें से 90 टन चावल अब्बा हुजूर ब्रांड का है।
टीम ने सारा चावल जब्त कर गोदामों को सील कर दिया है। अफसरों की टीम ने बताया कि मिलर्स ने डुप्लीकेट पैकेजिंग का इस्तेमाल किया था। इतना ही नहीं इसे असली अब्बा हुजूर चावल के दाम पर बेचा जा रहा था। गुणवत्ता से भी समझौता किया जा रहा था, इसलिए सारा चावल जब्त कर लिया गया। छापेमारी के दौरान दिल्ली कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिश्नर के साथ माना थाने की पुलिस और वसंता राइस इंडस्ट्रीज का स्टाफ भी मौजूद था। इन गोदामों से कई हजार खाली बोरे भी मिले हैं, जिनमें अब्बा हुजूर ब्रांड की पैकेजिंग की गई है। जल्द ही इस मामले में माना थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।