खनिज न्यास संस्थान निधि से 33/11 के.व्ही. नई लाइन बिछाने कलेक्टर को लिखा पत्र
नवीन शराब दुकान पर आपत्ति
कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करतला में ग्रामीणों को बिजली संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार बिजली आपूर्ति में कटौती के साथ लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। विधायक फूल सिंह राठिया ने जिला खनिज न्यास संस्थान निधि से 33/11 के.व्ही. नई लाइन बिछाने के लिए राशि स्वीकृत करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक राठिया ने पत्र में कहा है कि विद्युत उपकेन्द्र करतला एवं रामपुर अंतर्गत अचानक अधिक लोड उपयोग किए जाने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। समस्या के निराकरण के लिए नई 33 के.व्ही. लाइन की आवश्यकता है। विद्यमान समस्या के निराकरण के लिए जिले में स्थापित 132 के.व्ही. खरमोरा उपकेन्द्र से 33/11 के.व्ही. करतला उपकेन्द्र तक नई लाइन खींची जाए तथा करतला एवं रामपुर उपकेन्द्र को दो पृथक-पृथक स्वतंत्र लाइनों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जाए। इससे ग्रामीणों को विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। विधायक ने 132 केवी खरमोरा उपकेन्द्र से पृथक लाइन बिछाने के लिए खनिज न्यास संस्थान से राशि स्वीकृत करने की मांग की है। ज्ञात हो कि करतला और रामपुर क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है। स्थानीय जंगलों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी रहती है। बिजली की समस्या के कारण हाथियों के हमले का खतरा बना रहता है। क्षेत्र में यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है।
नई शराब दुकान खोलने पर आपत्ति
विधायक ने कलेक्टर से रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चालू बजट सत्र में ग्राम पंचायत भैसमा और रामपुर में प्रस्तावित शासकीय नई शराब दुकान खोलने पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि शराब दुकान चालू सत्र अप्रैल से संचालित होनी है, जिसका पूरे क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। रामपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जिसे देखते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोली जानी चाहिए। पत्र की प्रतिलिपि सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा को भी भेजी गई है।