शनिवार देर रात का मामला: मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे,दो डिब्बे पलटे
मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक बड़ी खबर है। कोतमा रेलवे स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।शनिवार देर रात कोतमा रेलवे स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। कोयला लदान के लिए गोविंदा साइडिंग जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य पटरी से उतर गए। इस अचानक हुए हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मरम्मत कार्य शुरू
सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुँचे और मरम्मत कार्य शुरू किया। रेल यातायात बहाल करने के लिए विभागीय टीमें देर रात तक लगी रहीं। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
