कुदमुरा-जिल्गा मार्ग बदहाल, जगह-जगह 2 फीट गड्ढे,DBL कम्पनी और जनप्रतिनिधियों पर लग रहे आरोप
कोरबा। वनांचल क्षेत्र की कुदमुरा से जिल्गा तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क बदहाल है। सड़क की जर्जर हालत के कारण यह सड़क हादसों का सबब बन गई है। जगह-जगह 2 फ़ीट बड़े-बड़े गड्ढे, उखड़ी गिट्टियां और धूल के गुब्बार, यह स्थिति अब स्थानीय लोगों के लिए रोजाना खतरनाक चुनौती बन गई है। दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं।इस सड़क पर चलना अब आम लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के गिरकर चोटिल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक मूकदर्शक बने हुए हैं। यह महत्वपूर्ण राज्य मार्ग उरगा-हाटी को जोड़ती है, यह सड़क आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी जीवन रेखा है।

डीबीएल कम्पनी पर सड़क खराब करने ग्रामीण लगा रहे आरोप
ग्रामीणों का कहना है भारतमाला परियोजना के अंतर्गत उरगा- पत्थलगांव तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन डीबीएल कंपनी के भारी वाहन इसी मार्ग का उपयोग कर रहे है।जिसकी वजह से सड़क की हालात बदहाल और जर्जर हो चुकी है।सड़क पर बड़े बड़े गहरे गड्ढे हो गए हैं।ग्रामीण को हर दिन जोखिम उठाकर सफर करना पड़ता है।सड़क पर उड़ती धूल के गुब्बार से ग्रामीणजन परेशानी में हैं,निर्माणाधीन कम्पनी और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुआ।कुक ही दिनों बारिश के मौसम में स्थिति और भयावह हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार विभाग तत्काल संज्ञान लेकर सड़क की मरम्मत कराए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।