9 फीट लंबा अजगर देख सहम गए मजदूर,रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा,देखें वीडियो…
कोरबा। जिले में शनिवार रात करीब 10 बजे दुरपा रोड पर नदी के पास नए टावर पिलर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान 9 फीट लंबा अजगर कुंडली मारे बैठा देख मजदूर सहम गए। काम रोककर उन्होंने सांप पकड़ने वाली टीम (आरसीआरएस) संस्था के सदस्य उमेश यादव को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे और 9 फीट लंबे अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। उमेश ने बताया कि इंडियन रॉक पाइथन पूरी तरह जहरीला नहीं है और फिर वन विभाग को सूचना देकर उसे जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
अगर आपको सांप दिखे तो इन नम्बर पर संपर्क करें:
- अविनाश यादव
 9827917848
- अतुल सोनी
 7000544421
- उमेश यादव
 9399147561
- गौरव यादव
 9575809941

