KORBA : जनपद पंचायत के अतिरिक्त कक्ष निर्माण की भ्रष्टाचार की बू,घटिया समाग्री का उपयोग…
कोरबा (रफ्तार छत्तीसगढ़)। जिले के कोरबा जनपद पंचायत के परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे निर्माण की नींव से ही भ्रष्टाचार की बू आ रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जिस तरह से भवन का निर्माण कार्य जारी है।जिसको लेकर जनपद परिसर में आवाजाही करने वाले आमजन भी इस निर्माण को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है।

जब हमारे मीडिया के टीम ने उक्त परिसर में निर्माण देखा कई तरह की खमिया पाई।लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर अधिकारियों की नाक तले सब कुछ हो रहा है। लोगों की जुबां से यह बातें निकल कर आ रही है कि यह कैसे अतिरिक्त भवन बनाई जा रही है, सबसे बड़ी बात है कि ये मानकों को ताक में रखकर भवन का निर्माण चल रहा है।

निर्माण में घटिया समाग्री और पारदर्शिता नही:
भवन निर्माण में घटिया क्वालिटी के गिट्टी, ईंट और घटिया किस्म का कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही मिट्टी लगा बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है।भवन के पिलर में भी कम सीमेंट, छड़ लगाया जा रहा है।निर्माण स्थल पर शिलापट तक नहीं लगाया गया है जिससे योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी जैसे प्राक्कलन राशि, निर्माण एजेंसी, मजदूरी दर, कार्य की अवधि पूरी तरह से छुपी हुई है। जिससे निर्माण में पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।