KORBA : फड़ मुंशी संघ ने प्रदेशव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी करने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कोरबा ।कोरबा और कटघोरा वनमंडल में भी फड़ मुंशी संघ ने अपने जिला संघ के समक्ष नारेबाजी के साथ धरना दिया। कोरबा वनमंडल के 282 फड़ मुंशियों ने बड़ी संख्या में पहुंचे थे। लिया।जिला यूनियन संघ कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। फड़ मुंशी संघ के अध्यक्ष रामजीवन कंवर ने तहसीलदार को फड़ मुंशियों की मांगों के बारे में विस्तार से बताया। अध्यक्ष कंवर ने कहा कि 2023 के चुनाव घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर फड़ मुंशियों को कमीशन छोड़कर 25 हजार रुपए दिए जाएंगे, लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने बताया कि फड़ मुंशी साल भर काम करते हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसी तरह फड़ मुंशी संघ कोरबा ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इस विरोध प्रदर्शन में 38 समितियों के सभी फड़ मुंशियों ने भाग लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से फड़ मुंशी जिला अध्यक्ष रामजीवन कंवर, संरक्षक संतोष कुमार राठिया, ईश्वर सिंह राठिया, सह कोषाध्यक्ष शेर सिंह राठिया, रामकुमार राठिया, जिला संगठन महासचिव रमेश कुमार उराँव, सुरेश गिरी गोस्वामी, मीडिया प्रभारी गलोचन राठिया, जेठ सिंह कंवर, जनपद सदस्य अनूप सिंह राठिया, भरत यादव, इलियास अली, मन बोध, बाबूलाल, समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं फड़ मुंशी उपस्थित थे।