Korba: Elephant attacked the National Highway, pedestrians lost their lives
कोरबा: अम्बिक पुर कटघोरा नेशनल पर बीते रात्रि सड़क पर हाथी खड़ा हो गया इस वजह से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। इस कारण आवाजाही करने वाले राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी।कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ऐतमानगर रेंज के अलग अलग क्षेत्रों में 60 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।
यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ विधानसभा में Congress को प्रतिनिधित्व करने वाला चेहरा किसका?
बतादें कि बीती रात कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसिया के पास एके हाथी सडक़ के बीचों-बीच आ गया। बीच सडक़ पर हाथी के आ जाने से मार्ग के दोनों तरफ अवागमन रुक गया। करीब दस मिनट तक हाथी बीच सडक़ पर ही था। सडक़ के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। तब जाकर आवागमन शुरु हो सका।