KORBA : सरपंच के अथक प्रयास से बहुप्रतीक्षित करमीटिकरा राउत नाला में पुलिया निर्माण की मिली स्वीकृति
कोरबा। ग्राम पंचायत बरपाली के करमीटिकरा रहवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग राऊत मुड़ा में पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रशासन से मिली है। इस कार्यों को लेकर करमी टिकरा वासियों सरपंच मनीषा रामजीवन कंवर को सराहा है।
राऊत नाला में पुल नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में गांव पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से कट जाता है। आमजन एवं स्कूली बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपाली एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली में पढ़ाई के लिए आते हैं और बरसात के दिनों में नाले में भरे पानी के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। नाला पार करते समय बच्चों के बह जाने का खतरा बना रहता है। साथ ही कलमीटिकरा में निवासरत लोगों के लिए पंचायत आवागमन का मुख्य मार्ग है। जो अपनी जरूरतों एवं अन्य कार्यों के लिए आते हैं।इसके बावजूद पुल नहीं बन सका था। सरपंच के अथक प्रयास से अब पुल निर्माण का कार्य प्रशासन से स्वीकृति मिल चुकी है।
इसी तरह बरपाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए नवीन भवन निर्माण की भी स्वीकृति मिली है।।