KORBA : करतला जनपद में विभागीय समितियों का गठन,आदिवासी जनप्रतिनिधियों को नही दी गई तवज्जों
कोरबा। ज़िले के करतला जनपद पंचायत में प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विभिन्न विभागीय समितियों का गठन किया गया है। जिससे पंचायत स्तर पर महिला सशक्तिकरण को नया आयाम देने की बात कही जा रही हैं।लेकिन इस क्षेत्र में बाहुल्य आदिवासी जनप्रतिनिधियों को कोई जिम्मेदारी नही दी गई है। यह सोचनीय है कि पारदर्शिता करनी थी लेकिन आदिवासी जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जों नही दी गई।हालाँकि जनपद पंचायत करतला की सभापति के रूप में लक्ष्मीन बाई कंवर को नियुक्त किया गया है।
विभिन्न विभागों के लिए सभापतियों की नियुक्ति
- लक्ष्मीन बाई कंवर – सभापति, सहकारिता एवं उद्योग विभाग
- नीता राकेश यादव – सभापति, संचार एवं संकर्म समिति.सूरज नंदे – सभापति, निर्माण विभाग
- रीना सिदार – सभापति, कृषि विभाग
- श्याम बाई – सभापति, महिला एवं बाल विकास विभाग
- सुषमा राजवाड़े – सभापति, स्वच्छता विभाग
- चंदा चतुर कश्यप – सभापति, वन विभाग

