KORBA : निहारिका में क्रेक विद्युत के पोल,हादसे का इंतिजार कर रहा विभाग…
कोरबा। शहर के निहारिका क्षेत्र में गौतम पान भंडार के सामने पिछले कई महीनों से बिजली का खंभा क्रेक हुआ है। लेकिन, संबंधित विभाग खंभे को बदलने में कोई तत्परता नहीं दिखा रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। खंभा बिजली के तारों के सहारे टिका हुआ है। इसके बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद वे सुनवाई नहीं कर रहे हैं। क्रेक बिजली का खंभा दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। बिजली विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी हमेशा आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

कभी भी हो सकता है बढ़ा हादसा
जब हमारी टीम ने निहारिका क्षेत्र के निवासियों से बात की, तो उन्हें बताया गया कि बिजली का खंभा टूटा हुआ है और केवल बिजली के तारों के सहारे टिका हुआ है। इससे तारों के टूटने का खतरा बना हुआ है, जिससे संभावित रूप से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह खंभा एक मुख्य सड़क पर स्थित है, जिसका उपयोग शहरवासी रोजाना करते हैं। जो कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।

