कोरबा. जिले के वीआईपी मार्ग पर आईटीआई चौक के पास सीएसईबी कॉलोनी पानी टंकी के मुख्य मार्ग पर आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। सीएसईबी कॉलोनी के आंतरिक मार्ग से एक बाइक जैसे ही ब्रेकर पार कर मुख्य मार्ग पर पहुंची, आईटीआई चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद सबसे बड़ी विडंबना यह रही कि सिविल लाइन थाना रामपुर को सूचना देने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि वहां से चंद कदम की दूरी पर थाना मौजूद है। स्थानीय लोगों ने जब डायल 112 पर कॉल किया तो उन्होंने वाहन न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। पुलिस के इंतजार में आखिरकार घायल को निजी सुविधा से अस्पताल ले जाया गया और वहां मौजूद लोग पुलिस के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। इस बीच दुर्घटनाग्रस्त कार का चालक क्षतिग्रस्त वाहन को सुधरवाने के लिए वहां से ले गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
यह दुर्घटना आज सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुई जब बालको कर्मी व एनटीपीसी निवासी अरविंद सिंह अपनी मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 12 बीएम 5213 से सीएसईबी कॉलोनी से निकलकर मुख्य मार्ग से बालको के लिए निकले थे। सीएसईबी कॉलोनी पानी टंकी मार्ग से ब्रेकर पार कर वे सड़क पर पहुंचे ही थे कि मारुति सुजुकी कार क्रमांक सीजी 12 एएक्स 2878 के चालक व कटघोरा निवासी हरपाल उर्फ छोटू ने बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति से चल रही थी और बाइक से टकराते ही उस पर सवार अरविंद हवा में उछलकर कार के कांच पर गिरे। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अरविंद के बाल कांच में उलझ गए, उनके सिर व चेहरे पर चोटें आईं सुबह का समय था और यह सड़क भीड़भाड़ वाली है, गनीमत रही कि इस कार की चपेट में कोई और नहीं आया।
कार सवार लोग रायपुर के लिए निकले थे
कार सिंचाई कॉलोनी निवासी एवं सिंचाई विभाग में कार्यरत एसएस जगत की बताई जा रही है। श्री जगत अपने परिवार एवं अन्य लोगों के साथ गोंडवाना समाज की बैठक में शामिल होने के लिए अलग वाहन से रायपुर के लिए निकले थे। दुर्घटनाग्रस्त कार को उनके रिश्तेदार हरपाल चला रहे थे और उसमें पांच लोग सवार थे जबकि एक अन्य कार में परिवार के सदस्य एवं महिलाएं भी बैठी थीं।
इस दुर्घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा डायल 112 को दी गई लेकिन जवाब मिला कि वाहन उपलब्ध नहीं है। सुबह 7:36 बजे जब पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया तो वहां मौजूद कर्मियों ने 112 पर कॉल करने की सलाह दी और सिविल लाइन थाना रामपुर को भी सूचना दी। सूचना देने के बाद भी काफी देर तक पुलिस वहां नहीं पहुंची और कोई वाहन नहीं आया। लोग घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस वाहन का इंतजार करते रहे लेकिन कोई आता न देख कार मालिक एसएस जगत ने खुद ही अन्य व्यवस्था की और घायलों को अपने साथ अस्पताल ले गए।