KORBA : अमृत धारा की स्थिति दयनीय,टोटियां सूखी होने से नल से नहीं आ रहा पानी,लोग परेशान
कोरबा।नगर के कॉफी हाउस के निकट लगी अमृत धारा की टँकी की स्थिति दयनीय हो गई। इसे सुधार कराने का जिम्मा कोई नही उठा रहा है इस वजह से अमृत धारा की टोटियां पानी नही निकल रहा है। टीपी नगर चौक के लोगोँ को पानी नहीं मिल पा है।
आपको बता दें कि पिछले दशक इस अमृत धारा पानी टँकी का निर्माण मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा कराया गया था।कहा जाता है कि मारवाड़ी समाज धर्म कर्म के मामले में पीछे नही रहते।मारवाड़ी समाज लोगों के लिए धर्मशाला, पानी जैसे सुविधाएं दे कर लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। लेकिन चौक में स्थित अमृतधारा टँकी का जीर्णोद्धार नही करा रही है।
आमजन ,ठेलों और गुमटियों को ज्यादा परेशान
चौक पर स्थित अमृत धारा लोगों की प्यास बुझाती आ रही है लेकिन अब लोग पानी के लिए इधर-उधर दुकानों पर जा रहे हैं। सबसे ज्यादा ठेलों और गुमटी वाले ज्यादा परेशान नजर आ रहे है। हालांकि इसे नगर निगम की भी जिम्मेदारी लेकिन यहां का हाल देखने के लिए कोई नहीं आता। ऐसा भी नहीं है कि इस मामले की जानकारी किसी को न हो। अमृतधारा पानी की टोटियों में पानी भी नहीं आता।जिससे चौक के निकट तम ब्यापारी भी इसे लेकर परेशानी में हैं
