कोरबा: घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कोयला मंत्रालय ने कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत की है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद अब दसवें दौर की नीलामी शुरू हुई है। नीलामी सूची में जिले के चार कोल ब्लाक शामिल हैं। इन कोल ब्लाक में 2317 मिलियन टन कोयला का भंडार है। नीलामी सूची में शामिल करतला नार्थ, करतला साउथ, कोटमेर नार्थ और
कोल ब्लाक में करतला साउथ हैं शुक्रवार को कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने कमर्शियल कोल माइनिंग के तहत कोयला खदानों की नीलामी के दसवें दौर की शुरुआत की। आठ राज्यों के 67 कोल ब्लाक की नीलामी की जाएगी। इनमें छत्तीसगढ़ की 17 कोल ब्लाक सम्मिलित हैं। 17 में से 7 कोल ब्लाक कोरबा जिले में स्थित है। नीलामी सूची में शामिल करतला नार्थ में छत्तीसगढ़ के ये कोल ब्लॉक होंगे नीलाम 10वें दौर की नीलामी प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ की जिन कोल ब्लाक को शामिल किया गया है उनमें छाल वेस्ट, गारेपालमा 4-5, करतला नार्थ, करतला साउथ, कोटमेर नार्थ, कोटमेर साउथ, नवागांव ईस्ट, नवागांव वेस्ट, तेर्म, उलईघमारडीह, विजयनगर साउथ, विजयनगर नार्थ, कुसेहा वेस्ट ऑफ बेन्सी व भटगांव विस्तार शामिल है।
ग्रीन कवर एरिया 54 फीसदी है। जहां कोयला का रिजर्व भंडार 450 मिलियन टन अनुमानित है। करतला साउथ का 50 फीसदी एरिया ग्रीन कवर और यहां 1160 मिलियन टन कोयले का भंडार बताया गया है। कोटमेर नार्थ में 617 जबकि कोटमेर साउथ में 90 मिलियन टन कोयला होना माना जा रहा है। जल्द ही कोरबा के इन चारों कोल ब्लाक की नीलामी के लिए बोली लगाई जाएगी।
कोल ब्लॉक पर एक नजर:
करतला नार्थ
- कोल फिल्ड्स मांड रायगढ़ क्षेत्रफल 36.4 वर्ग किमी
- ग्रीन कवर 54 फीसदी
- कोल रिजर्व 450 मिलियन टन
करतला साउथ
- कोल फिल्ड्स मांड रायगढ़
- क्षेत्रफल 36.4 वर्ग किमी
- ग्रीन कवर- 50 फीसदी
- कोल रिजर्व 1160 मिलियन टन
कोटमेर नार्थ
- कोल फिल्ड्स मांड रायगढ़
- क्षेत्रफल 37.08 वर्ग किमी
- ग्रीन कवर- 36 फीसदी
- कोल रिजर्व 617 मिलियन टन
कोटमेर साउथ
- कोल फिल्ड्स मांड रायगढ़
- क्षेत्रफल 37.08 वर्ग किमी
- ग्रीन कवर 33 फीसदी
- कोल रिजर्व 90 मिलियन टन