Katghora police द्वारा थाना क्षेत्रातंर्गत दवा विक्रेता एवं मेडिकल स्टोर्स संचालको की ली गई बैठक
Bharat yadav….
कोरबा/ छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), के द्वारा अवैध शराब ,गांजा एवं
अवैध नशीली दवाओं के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में katghora police द्वारा थाना प्रभारी कटघोरा तेज कुमार यादव नें कटघोरा क्षेत्र के दवा विक्रेता एवं मेडिकल स्टोर्स संचालको का बैठक लिया गया जिसमें ऐसी दवाई जो नशा के लिए उपयोग में लाई जाती है उन दवाओं को बगैर डाक्टर के पर्ची के लोंगो को न बेची जाए। साथ ही इन दवाओं को ज्यादा खरीदने वाले उन लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देवे ताकि उन लोगों के बारे में पता किया जा सके कि कही उनके द्वारा इन दवा का गलत उपयोग तो नही किया जा रहा है। साथ ही पुलिस की इस अवैध नशा के खिलाफ मुहिम में संचालको द्वारा पूरा सहयोग करने के लिये सहमति जताये है।