करतला ब्लॉक स्तरीय बैठक बंधई रानी मंदिर प्रांगण सम्पन्न, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
करतला/कोरबा। सर्व आदिवासी समाज जिला कोरबा की ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक करतला में हुई। बैठक में मां बंधईरानी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक उपाध्यक्ष मसिंदर सिंह राठिया ने की जिसमें बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया तथा अपने पद व दायित्वों का संबोधन शुरू किया।
सर्व आदिवासी समाज द्वारा नारा दिया गया है “एक तीर एक कमान,सर्व आदिवासी एक समान”। मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त सचिव दिलेश्वर सिंह राठिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है जिसका पंजीयन क्रमांक 4230 दिनांक 08/04/2013 है। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी भाइयों को अत्याचार, दुराचार और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना और उन्हें न्याय दिलाना है। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि हम छोटी से छोटी समस्या और मुद्दे को भी नहीं छोड़ेंगे। किसी भी आदिवासी भाई बहनों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ हम एकजुट होकर संगठन बना चुके हैं। इसके माध्यम से हम आपको न्याय दिलाने के लिए शासन प्रशासन से लड़ेंगे। जब तक सांस है छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज आपके साथ खड़ा रहेगा।
 बैठक में जिला उपाध्यक्ष लालाराम कंवर राठिया, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार लकड़ा, उपाध्यक्ष रामकुमार कंवर ,जिला सचिव नोहर सिंह सिदार ,जिला प्रवक्ता भवानी सिंह राठिया , एवं करतला ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राठिया करतला उपाध्यक्ष मसिन्दर राठिया पीड़िया उपाध्यक्ष ऊषा राठिया बांधापाली सचिव जगलाल राठिया बरकोन्हा एवं कोषाध्यक्ष सहसचिव मीडिया प्रभारी प्रवक्ता संगठन मंत्री विधिक सलाहकार मुकेश कुमार राठिया कोटमेर एवं कार्यकारिणी सदस्यों से लेकर आसपास के ग्रामीणजन मौजूद थे।

