भारत ने फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब जीता
Champions Trophy 2025 Final चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम अब सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के नाम 2-2 खिताब थे। इससे पहले भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराते हुए न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कमाल की बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों पर रोक लिया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के बाद रोहित शर्मा (76) की कप्तानी पारी ने कीवी गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। विराट कोहली फेल रहे तो क्या श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29), केएल राहुल (33 गेंदों में नाबाद 34 रन) और हार्दिक पंड्या (18) ने कैमियो पारी खेलते हुए भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना दिया। 49वें ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही रविंद्र जडेजा (9) बल्ले से विनिंग रन बना पूरा भारत जश्न में डूब गया। रिंग ऑफ फायर के नाम से मशहूर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पठाखों की आवाजों से गूंजने लगा। बता दें कि इससे पहले 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

जडेजा ने चौका लगाकर जिताया मैच
रवींद्र जडेजा के बल्ले से इस महाजंग में विनिंग चौका निकला। उन्होंने केएल राहुल के साथ नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को जीत की दहलीज पार कराई. केएल राहुल के बल्ले से नाबाद 34 रन निकले, जबकि जडेजा ने 6 गेंदों में नॉटआउट 9 रन बनाए। इससे पहले श्रेयस अय्यर (48 रन) और अक्षर पटेल (29 रन) की चौथे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने भारत की इस जीत की नींव रखी।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल 2023
प्रतिद्वंद्वी: ऑस्ट्रेलिया
परिणाम: हार (ऑस्ट्रेलिया 209 रन से जीता)
वनडे विश्व कप फाइनल 2023
प्रतिद्वंद्वी: ऑस्ट्रेलिया
परिणाम: हार (ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता)
टी20 विश्व कप फाइनल 2024
प्रतिद्वंद्वी: दक्षिण अफ्रीका
परिणाम: जीत (भारत 7 रन से जीता)
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025
प्रतिद्वंद्वी: न्यूजीलैंड
परिणाम: जीत (भारत 4 विकेट से जीता)
टीम इंडिया के कुल 7 आईसीसी खिताब
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (वनडे)
1983 (कप्तान: कपिल देव) – फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया।
2011 (कप्तान: एमएस धोनी) – फाइनल में श्रीलंका को हराया।
आईसीसी टी20 विश्व कप
2007 (कप्तान: एमएस धोनी) – फाइनल में पाकिस्तान को हराया।
2024 (कप्तान: रोहित शर्मा) – फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
2002 (कप्तान: सौरव गांगुली) – बारिश के कारण श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता।
2013 (कप्तान: एमएस धोनी) – फाइनल में इंग्लैंड को हराया।
2025 (कप्तान: रोहित शर्मा) – फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया।

